

लातेहार। रविवार को श्री राजा दुर्गाबाड़ी की एक बैठक का आयोजन देवी मंडप अंबा कोठी के प्रांगण में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अमर कुमार विश्वकर्मा ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी दुर्गा पूजा को भव्य एवं श्रद्धापूर्वक संपन्न कराने को लेकर रूपरेखा तैयार करना था। सदस्यों द्वारा पूजा को पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाने पर सहमति बनी।

पूजा आयोजन से संबंधित विभिन्न समितियों का गठन करते हुए कमेटी का विस्तार भी किया गया। प्रत्येक सदस्य को उनके कार्यों का दायित्व सौंपा गया, जिससे आयोजन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और सहयोग का आश्वासन दिया। समस्त निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए।

अंत में अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बैठक समाप्त की गई। मौके पर उपस्थित राजा दुर्गाबाड़ी के संरक्षक मंडली विक्रांत सिंह, राजीव रंजन पांडे, आलोक कुमार सिंह, उमेश कुमार पांडे, चंद्रप्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह, हरिओम पांडे, वीरेंद्र पासवान, अमर विश्वकर्मा, प्रभात कुमार, राजन प्रसाद, मुकेश गुप्ता, विनोद राम, पिंटू पांडे, अध्यक्ष राजकुमार दास, उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह, कौशल कुमार पांडे, उज्जवल पांडे, अजय सिंह, संतोष कुमार, अर्जुन पाठक, कोषाध्यक्ष सोनू सिंह, सह कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता महासचिव अंकित पांडे, गौरव दास, दीपक कुमार, सचिन दास, शुभम गुप्ता, संतोष यादव, पंकज कुमार दास, विपिन कुमार, शैलेश कुमार, सौरभ पाठक, अविनाश विश्वकर्मा, रंजीत कुमार, मोनू सिंह, विवेक कुमार, सिंह, अशोक यादव, पंडाल प्रभारी निलेश कुमार गुप्ता (चीकू) पूजा प्रभारी संकेश कुमार सिंह (छोटू) को बनाया गया है.




