lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

लातेहार। सदर प्रखंड में शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव की अध्यक्षता में “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई_ कार्यक्रम में झारखंड सह प्रभारी बेला प्रसाद, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, संगठन सृजन कार्यक्रम के जिला सह प्रभारी अजय नाथ शाहदेव, पूर्व महासचिव शशिभूषण राय समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भाग लेकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपने हस्ताक्षर दर्ज किए. मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि “केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की मूल भावना को आहत किया है और जनता के वोट की मर्यादा को ठेस पहुंचाई है. कांग्रेस पार्टी ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के माध्यम से जनजागरण का व्यापक आंदोलन शुरू कर रही है, जो जनता के अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है.

सह प्रभारी बेला प्रसाद ने कहा कि यह अभियान सिर्फ विरोध नहीं बल्कि जनता की आवाज़ है.  अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस हर गांव और पंचायत में जाकर इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाएगी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष गूंजर उरांव, युवा जिलाध्यक्ष अमित यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे. हालांकि पुराने व सक्रिय कांग्रेसियों की इसमें भागीदारी कम देखी गयी.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button