


बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भाग लेकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपने हस्ताक्षर दर्ज किए. मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि “केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की मूल भावना को आहत किया है और जनता के वोट की मर्यादा को ठेस पहुंचाई है. कांग्रेस पार्टी ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के माध्यम से जनजागरण का व्यापक आंदोलन शुरू कर रही है, जो जनता के अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है. 
