लातेहार। शहर के पहाड़पूरी इलाके में स्वामी विवेकानंद पार्क के पास अवस्थित एक जलमीनार पिछले कई माह से खराब था. इस कारण आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय लोगों ने अपनी पीड़ा शुभम संवाद संवाददाता को बतायी थी.
विज्ञापन
इसके बाद शुभम संवाद ने इसे सार्वजनिक हित मे प्रसारित किया था. खबर प्रसारित होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर इस सोलर जलमीनार को दुरूस्त कराया गया. अब यहां पेयजल सेवा बहाल हो गयी है. इसके लिए स्थानीय लोगों ने शुभम संवाद और प्रखंड विकास पदाधिकारी को धन्यवाद दिया है.