
लातेहार। झारखंड राज्य अपने स्थापना का रजत जंयती वर्ष मना रहा है. इस वर्ष 15 नवंबर को झारखंड स्थापना के 25 साल पूरे हो जायेगें. इस अवसर पर पूरे राज्य मे कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. लातेहार जिले में भी उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जिले के महुआडांड़ प्रखंंड के सभी पंचायत भवन में मंगलवार को एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया.
ग्रामसभा में पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. समारोह की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई. महुआडांड़ पंचायत में प्रभातफेरी पंचायत भवन से प्रारंभ होकर बाजार होते हुए ग्राम डीपाटोली तक निकाली गई. प्रभातफेरी में सामाजिक संगठनों के सदस्य, पंचायतकर्मी, जनप्रतिनिधि पंचायत के ग्रामीण शामिल हुए. इस दौरान मनरेगा नारे भी लगाए गए. मनरेगा का इरादा ग्रामीण विकास का वादा, जॉब कार्ड बनाओ रोजगार पाओ गांव को समृद्ध बनाओ जैसे अनेक नारे लगाए गए.
प्रभात फेरी के दौरान पंचायत कर्मियों ने ग्रामीणों को मनरेगा मजदूरों एवं मनरेगा संबंधित सभी जानकारी दी गई. प्रभातफेरी खत्म होने के बाद सभी पुनः पंचायत भवन पहुंचे. जहां पंचायत स्तरीय ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्रामीणों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया और मनरेगा संबंधित योजनाएं ली गई. मौके पर पंचायत सेवक रंजीत कुमार, मुखिया प्रमिला मिंज, रोजगार सेवक संतोष कुमार, मनरेगा जिला समन्वय अफसाना खातून, वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण मौजूद थे. 



