लातेहार। आजसू पार्टी की प्रमंडलीय बैठक आगामी 27 फरवरी को बेतला में आयोजित की जायेगी. आजसू जिला अध्यक्ष अमीत कुमार पांडेय ने बताया कि इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो भाग लेगें.
Advertisement
उन्होने बताया कि बैठक संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया जायेगा. इसके अलावा आजसू पार्टी की आगामी गतिविधयों एवं क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. उन्होने बताया कि इस बैठक में पलामू प्रमंडल के सभी जिलों से पदाधिकारी, कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पार्टी नेतृत्व द्वारा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.
Advertisement
अमित पांंडेय ने बताया कि बैठक की सफलता के लिए आजसू पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सक्रिय हैं. तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.