lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025: झारखंड की ऐतिहासिक जीत पर लातेहार में ट्रॉफी का भव्य स्वागत

लातेहार। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के घरेलू सत्र के अंतर्गत एलिट ग्रुप की टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में झारखंड की ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और क्रिकेट के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ट्रॉफी को राज्य के सभी जिलों में भ्रमण कराया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को ट्रॉफी लातेहार पहुंची.
जेएससीए के आजीवन सदस्य सुरेश कुमार सिंह एवं दिलीप कुमार ट्रॉफी को लेकर लातेहार पहुंचे. जिला खेल स्टेडियम में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों एवं जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों द्वारा गाजे-बाजे के साथ ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया गया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि इस ट्रॉफी से जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी. अपर समाहर्ता रामा रविदास ने कहा कि झारखंड टीम की यह जीत राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है और यह जिले के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक ने कहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतना राज्य के होनहार खिलाड़ियों की मेहनत और लगन का परिणाम है. उन्होंने जिले के खिलाड़ियों से पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ खेल में आगे बढ़ने का आह्वान किया.  कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पंकज सिंह ने दिया. संचालन सचिव अमलेश सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने किया. इससे पूर्व खिलाड़ियों ने अनुशासित तरीके से ट्रॉफी का स्वागत किया. कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी अनिमेश त्रिपाठी, संघ के वरीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणी तिर्की, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामदेव सिंह, विष्णु गुप्ता, लाल आशीष नाथ शाहदेव, दिलीप प्रसाद, प्रकाश कुमार, विधायक प्रतिनिधि विशाल चंद्र साहू, शैलेश कुमार, श्रवण महली, समरेश बादल, पंकज यादव समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button