
लातेहार। बेतला, बरवाडीह स्थित एनआईसी भवन में शनिवार को झारखंड युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह मौजूद थे.
Advertisement
यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बुके भेंट कर श्री सिंह का स्वागत किया. इस मौके पर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. उन्होने कहा कि जब वे वर्ष 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे उस समय भी कांग्रेस के यूथ हमारे साथ खड़ा थे. उनकी मेहनत के बदौलत वे विधायक चुने गये थे.
Advertisement
आगे कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी के ही जिला अध्यक्ष ने हमारे खिलाफ चुनाव लड़ा. महागठबंधन के कई नेता और कार्यकर्ता उनके साथ हो लिए. लेकिन कांग्रेस के यूथ हमारे साथ डटे रहे और इसका परिणाम यह हुआ कि लगार दूसरी बार यहां की जनता ने हमें विधानसभा में भेजा.
Advertisement
विधायक ने कहा कि यूथ ही हमारी हिम्मत हैै. यूथ की कार्यकारणी बैठक में संगठन की मजबूती समेंत कई विषयों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद केचकी संगम में वनभोज का आयोजन किया गया. इसमें विधायक समेंत मनिका विधानसभा से महागठबंधन के नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थको ने भाग लिया.
Advertisement
Advertisement

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555