लातेहार। सदर प्रखंड के आरागुंडी गांव के श्मशान घाट रोड में मुर्गी शेड बना दिये जाने से गांव में तनाव का माहौल हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि श्मशान घाट रोड में अवैध रूप से मुर्गी शेड का निर्माण कराया जा रहा है. बता दें कि गांव के पाहन टोला ग्राम निवासी शिव नारायण अगेरिया का निधन शनिवार की रात हो गया.
Advertisement
रविवार को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में मुर्गी शेड निर्माण सामग्री पड़ी थी. बिना सामग्रियों को हटाये श्मशान घाट तक नहीं जाया जा सकता था. लोगों ने बताया कि श्मशान घाट रोड में आंनद भुईयां के द्वारा अवैध रूप से मुर्गी शेड का निर्माण कराया जा रहा है.
Advertisement
स्थानीय लोगों की मदद के लिए मुखिया रवि भगत आगे आये. उनके पहल पर मुर्गी शेड निर्माण सामग्रियों को रास्ते से हटाया गया, इसके बाद तकरीबन चार घंटे देरी से शव को श्मशाट घाट ले जा कर अंतिम संस्कार किया गया.
Advertisement
ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पहले से इस टोले के अगेरिया, पाहन व लोहरा समुदाय के लोग वर्षों से इसी रास्ते से शव को श्मशान घाट ले जा कर अंतिम संस्कार करते हैं. इससे पहले भी मुर्गी शेड निर्माण कार्य बंद कराने को ले कर बीडीओ को आवेदन दिया गया था, काम भी बंद हुआ था, लेकिन अब फिर से निर्माण कार्य चालू हो गया है. ग्रामीणों सड़क का सीमाकंन कराने की मांग की है, ताकि इस विवाद से निजात मिल सके.