
बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड धाधू पंचायत में बुधवार की रात एक जंगली हाथी ने फिर से आतंक मचाया. धाधू निवासी महेंद्र मुंडा का घर हाथी ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. बताया जाता है कि रात को भोजन करने के बाद महेंद्र मुंडा अपने पूरे परिवार के साथ घर में सो रहे थे. तभी अचानक हाथी ने हमला कर पूरे घर को तहस-नहस कर दिया.

घटना से परिवार दहशत में है. उन्हें मजबूरन दूसरे के घर में शरण लेनी पड़ी. सूचना मिलने पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली. उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और पड़ोसियों के सहयोग से अस्थायी आवास की व्यवस्था कराई. मौके पर बसिया पंचायत अध्यक्ष साबिर अंसारी, चेताग पंचायत अध्यक्ष अमित उरांव, शमशुल खान, माइकल कुजूर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.




