lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

जंगली हाथियों का आतंक जारी, एक घर ध्वस्त किया, ग्रामीणों में दहशत

Adverisement
HAZI TEXTILES,BALUMATH, LATEHAR

बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र अंतर्गत बसिया पंचायत के कुकुरभुक्का गांव में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार की रात करीब 10 से 12 हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर कहर बरपाया. हाथियों ने गांव के निवासी कैला गंझू उर्फ परमेश्वर गंझू, पिता वृक्ष गंझू के घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.  घर में रखे अनाज को रौंद कर बर्बाद कर दिया.

Advertisement

इस घटना से पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया है. गरीब परिवार के पास ना तो रहने को घर बचा है, और ना ही खाने को अन्न ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के झुंड को रात करीब 1:00 बजे गांव में देखा गया. जिसके तुरंत बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. परंतु विभाग की कोई तत्पर कार्रवाई नहीं देखी गई. जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है.

Advertisement

इस घटना के बाद कुकुरभुक्का और आस-पास के गांवों में भय और दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि वे रात में घरों में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार बालूमाथ के कई इलाकों में बीते कई महीनों से हाथियों का आतंक बढ़ा है. वन विभाग को कई बार सूचना दी जाती है. लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.

Advertisement

पीड़ित परिवार को त्वरित मुआवजा और राहत उपलब्ध कराने की मांग की है. मौके पर बसिया पंचायत मुखिया विमला देवी, आनंद ठाकुर, रामचंद्र साव, आदित्य ठाकुर, दशरथ साव पीड़ित परिवार से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button