राज्य
समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनायें पहुंचाना उदेश्य: डीडीसी


लातेहार। उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहेगा. उन्होने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना एव उसे आम जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होने कहा कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिले में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. उप विकास आयुक्त ने कहा कि लातेहार एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है.
आदिवासियों के विकास व उत्थान के लिए सरकार के द्वारा कई योजनायें चलायी जा रही हैं. उन योजनाओ का लाभ उन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होने आगे कहा कि जिले के विकास में सामुहिक प्रयास आवश्यक है. उन्होने जिले के विकास में सामुहिक भागीदानी निभाने की अपील लोगों से की.
