लातेहार। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार के अध्यक्ष शेष नाथ सिंह ने दस जनवरी को जिला मुख्यालय से सटे होगवाग ग्राम स्थित वृद्धा आश्रम एवं मंडल कारा, लातेहार का औचक निरीक्षण किया. वृद्धा आश्रम पहुंचकर उन्होंने वहां उपस्थित वृद्धजनोंं के बीच मिष्ठान का वितरण कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होने वृद्धों से उनका हालचाल पूछा और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने वृद्धजनों से कहा कि आपकी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार हमेशा आपके साथ है. आपकी हर तरह से मदद करने के लिए प्राधिकार तत्पर है. श्री सिंह ने वृद्धजनों को ठंड से बचकर रहने और सही समय पर खाने एवं समय-समय पर अपना मेडिकल चेकअप कराने की सलाह दी.
श्री सिंह ने वृद्धा आश्रम जाने वाले सड़क की हालत देखकर चिंता व्यक्त की. मौके पर उन्होंने कहा कि आश्रम मेन रोड से दूर है, लेकिन वहां तक जाने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. मंडल कारा पहुंचकर बंदियों से मिले, जेल अधीक्षक को दिया कई दिशा निर्देश
पीडीजे श्री सिंह मंडल कारा लातेहार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कारा के सभी वार्डों एवं कारा में बंदियों को मिलने वाले सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होने कारा अधीक्षक को व्यवस्थाओं में सुधार करने का निर्देश दिया. इस दौरान श्री सिंह दिव्यांग बंदियों से विषेष रूप से मिले एवं उन्हें यह आश्वासन दिया कि उनके वादों का निपटाना जल्द से जल्द किया जायेगा. उन्होंने महिला बंदियों से भी बात की एवं उनके वादों की जानकारी ली तथा उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को जाना. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बंदियों को कानूनी रूप से जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया. श्री सिंह ने जेल मैन्यूअल का अक्षरश: पालन करने एवं बंदियों को सुविधा का पूरा ख्याल रखने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया. उन्होने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को जेल लीगल एड क्लीनिक का संचालन सुचारू रूप से कराने का निर्देश दिया और कहा कि बंदी आवेदन आने पर उसका त्वरित निष्पादन करें. उन्होने सचिव को जेल का नियमिति विजिट करने एवं बंदियों को उनके वादों की पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ख्याल रखें कि कोई भी बंदी बिना अधिवक्ता के ना रहे.