
लातेहार। राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान में पिछले 26 से 31 अगस्त तक आयोजित स्ट्रीट फूड फेस्टिवल एवं स्वयं सहायता समूह उत्पाद प्रदर्शनी में झारखंड की महिला समितियों ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बनाई थी. इसमें लातेहार नगर पंचायत की सितारा महिला स्वयं सहायता समूह को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एप्रिशिएशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया था. दिल्ली से लौटने के बाद समूह की महिलायें नगर पंचायत लातेहार पहुंचीं. उन्होने अपनी इस सफलता का श्रेय नगर प्रशासक राजीव रंजन एवं डीएवाई- एनयूएलएम टीम को दिया.
समूह की ओर से प्रशासक को साल भेंट कर आभार व्यक्त किया गया और प्रमाण पत्र सौंपा गया. प्रशासक राजीव रंजन ने समूह को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान झारखंड की महिला समितियों की मेहनत, लगन एवं आत्मनिर्भरता का परिणाम है। इससे स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिली है और आने वाले समय में अन्य समूह भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रेरित होंगेइस अवसर पर बेज़ंती देवी, रंजू देवी, ज्योति देवी, कंचन देवी, पिंकी गुप्ता, रानी कुमारी, रेखा देवी, सुमन देवी एवं उर्मिला देवी सहित नगर मिशन प्रबंधक, नगर प्रबंधक एवं सामुदायिक संगठनकर्ता उपस्थित रहे. बता दें कि सितारा महिला
समूह ने पारंपरिक हस्तशिल्प, स्थानीय खाद्य पदार्थों एवं उत्पादों की बिक्री कर कुल ₹34,590 की कमाई दर्ज की थी. यह उपलब्धि न केवल झारखंडी उत्पादों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने वाली रही, बल्कि महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के मॉडल को भी मजबूती प्रदान करने वाली साबित हुई.
.



