बरवाडीह (लातेहार)। स्वच्छता अभियान की बातें भले ही सरकारी बैठकों में जोर-शोर से की जाती हों, लेकिन बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय परिसर की हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. प्रखंड कार्यालय परिसर में बना सुलभ शौचालय बदहाल स्थिति में है. शौचालय की दुर्गंध इतनी तेज है कि परिसर में प्रवेश करते ही लोगों को नाक पर रूमाल रखना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शौचालय की नियमित सफाई नहीं होती, जिससे आसपास गंदगी और कीचड़ का अंबार लगा रहता है. इतना ही नहीं, प्रखंड परिसर के चारों ओर झाड़ियों और जंगली पौधों ने कब्जा जमा लिया है, जहाँ अब सांप-बिच्छू जैसे जीव-जंतु पनपने लगे हैं. लोगों का आरोप है कि इस गंदगी और दुर्गंध से कर्मचारी व आगंतुक दोनों परेशान हैं, लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी सहित जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी परवाह तक नहीं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल ब्लॉक परिसर की सफाई कराई जाए और शौचालय की देखरेख के लिए नियमित कर्मी तैनात किए जाएँ, ताकि सरकारी कार्यालय का वातावरण स्वच्छ और स्वस्थ रह सके.