lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

डांडिया का डंडा मां दुर्गा की तलवार का प्रतीक है: प्रकाश राम

लातेहार विधायक प्रकाश राम ने डांडिया नाइट्स का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

  • डांडिया का डंडा मां दुर्गा की तलवार का प्रतीक है: प्रकाश राम

लातेहार। स्थानीय ब्लॉक कॉलोनी में आयोजित डांडिया नाइट्स कार्यक्रम का शुभारंभ लातेहार विधायक प्रकाश राम ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने डांडिया की सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि डांडिया का डंडा मां दुर्गा की तलवार का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि यह केवल नृत्य का माध्यम नहीं बल्कि हमारी परंपरा, एकता और शक्ति का प्रतीक भी है.  जरूरत पड़ने पर यही डंडा संघर्ष का औजार बन सकता है. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ हुई. कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. रंग-बिरंगे परिधानों में सजे युवाओं और महिलाओं ने डीजे की धुन पर पारंपरिक रूप से डांडिया खेला.  जिससे वातावरण पूरी तरह भक्ति और उत्साह से भर गया. विधायक ने इस आयोजन को समाज में भाईचारे और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने वाला बताया. आयोजन समिति ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ती है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर भाजपा जिला अध्‍यक्ष पंकज सिंह, सांस प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, अनिल सिंह, अमरजीत सिंह राजदेव प्रसाद समेंत समिति के रविंद्र प्रसाद व शैलेश कुमार समेंत अन्‍य सदस्य मौजूद रहे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button