


पिंटू रजक ने कहा कि मनरेगा के तहत गांवों में मजदूरों को में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का वे भरसक प्रयास करेगें. उन्होने कहा कि मनरेगा का असली उद्देश्य गांव के हर मजदूर को उनके गांव में ही रोजगार देना और उन्हें समय पर सही मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित कराना है. उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा की योजनाओं में पारदर्शिता लाना उनकी प्राथमिकता है.
पिंटू कुमार रजक ने स्पष्ट किया कि वे मनरेगा से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों पर गंभीरता से काम करेंगे और ऐसे प्रयास करेंगे जिससे योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे. उनका कहना है कि मनरेगा जैसी योजना तभी सफल होगी जब इससे जुड़े सभी कार्य ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पूरे किए जायें.