


बर्खास्त अनुसेवक कृष्णा पासवान ने कहा कि न्याय की मांग को लेकर बरखास्त अनुसेवकों ने पिछले तीन जनवरी से रांची के लिए पदयात्रा शुरू की है. आगामी आठ जनवरी को रांची पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि नौ जनवरी को रांची में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि उनके पास न तो यात्रा का भाड़ा है और न ही भोजन की व्यवस्था. बावजूद इसके न्याय की उम्मीद में वे पैदल चल रहे हैं. अनुसेवक राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि यह पदयात्रा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक अपनी बात पहुंचाने का माध्यम है.
प्रेस वार्ता में अनुसेवकों ने बताया कि लातेहार विधायक प्रकाश राम ने मानवता के नाते अनुसेवकों के रहने और खाने की व्यवस्था की. इसके लिए सभी बर्खास्त अनुसेवकों ने उनका आभार प्रकट किया. विधायक प्रकाश राम ने विधानसभा सत्र के दौरान दो बार अनुसेवकों की बर्खास्तगी का मुद्दा उठाया है और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से भी इस विषय पर मुलाकात की है.
बर्खास्त अनुसेवकों की प्रमुख मांगों में सभी अनुसेवकों का एकमुश्त समायोजन, बर्खास्त दो मृतक अनुसेवकों के आश्रित परिवार को अनुकंपा नियुक्ति, छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर समायोजन, समायोजन तक पलामू जिले में नई नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाना शामिल है. उन्होंने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आगे और आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, विशाल चंद्र साहू, संत कुमार गुप्ता सहित सभी बर्खास्त अनुसेवक मौजूद थे.