बालूमाथ (लातेहार)। शुक्रवार को बालूमाथ स्थित राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय परिसर में प्रखण्ड के विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता झाबर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवपूजन कुमार सिंह ने की. बैठक में प्रखण्ड एवं जिला स्तर से मांगे गए विभिन्न प्रकार की रिर्पोटिंग ससमय दिए जाने पर चर्चा हुई. बैठक में यह बात सामने आई, कि कुछ शिक्षक तकनीकी रूप से अप्रशिक्षित होने के कारण रिपोर्टिंग ससमय नहीं कर पाते हैं. विचारोपरांत एक समन्वय समिति का गठन किया गया. यह समन्वय समिति तकनीकी रूप से शिक्षकों को सहायता प्रदान करेगी. जिससे प्रखण्ड एवं जिला स्तर पर लातेहार की स्थिति में अपेक्षित सुधार हो सके. बैठक में नित्यानंद तिवारी, कमलेश कुमार पाण्डेय, आलोक प्रभाकर, योगेन्द्र प्रसाद, मो इरफान, दिनेशचन्द्र शर्मा, अमृत प्रकाश, सत्येंद्र गुप्ता, अजय प्रजापति, विरेन्द्र साव, विजय कुमार, अनिल कुमार दिलीप गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, सिसिलिया गिद्ध विशेष रूप से उपस्थित रहे. सभी शिक्षकों ने बालूमाथ प्रखंड एवं लातेहार जिले को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाए जाने का संकल्प सर्वसम्मति से लिया.