lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बरवाडीहराज्‍यलातेहार

अपर समाहर्ता के नेतृत्व जांच टीम ने बरवाडीह स्टेडियम प्रकरण की जांच की

आवागमन व एम्बुलेंस मार्ग को लेकर प्रभावित ग्रामीणों से की गई वार्ता

बरवाडीह (लातेहार)।  उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर बुधवार को अपर समाहर्ता रामा रविदास के नेतृत्व में बरवाडीह प्रखंड में निर्माणाधीन स्टेडियम से जुड़े प्रकरण की गहन जांच की गई.  जांच के दौरान स्टेडियम निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं एवं स्थानीय नागरिकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. जांच टीम में जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी, अंचलाधिकारी लातेहार नंदकुमार राम, अंचलाधिकारी बरवाडीह लवकेश सिंह तथा डीएसपी भरत राम मुख्य रूप से शामिल थे.  इस दौरान प्रभावित नागरिकों द्वारा आवागमन एवं आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के लिए वैकल्पिक मार्ग की मांग प्रमुख रूप से रखी गई.  बताया गया कि पूर्व में अंचलाधिकारी बरवाडीह द्वारा संबंधित भूमि की मापी भी कराई जा चुकी है, इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.  मौके पर अपर समाहर्ता ने दोनों पक्षों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनीं. वार्ता के दौरान सीमा देवी, शोभा देवी, रेखा देवी, गीता देवी, पूनम देवी, मयंक विश्वकर्मा समेत अन्य ग्रामीणों ने अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि जब तक उन्हें आवागमन का रास्ता उपलब्ध नहीं कराया जाता और रास्ते में लगे बिजली खंभे व बाउंड्री वॉल को नहीं हटाया जाता, तब तक वैकल्पिक मार्ग को घेरा नहीं घेरा जाये. मामले पर अपर समाहर्ता रामा रविदास ने  बिजली खंभा एवं बाउंड्री वॉल हटाने के लिए संबंधित विभागों में आवेदन देने की बात कही और का कहा आवेदन पर नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी.  उन्होंने संबंधित अभियंता को स्टेडियम निर्माण कार्य को शीघ्र एवं निर्धारित मानकों के अनुसार पूरा करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उपस्थित झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण तिवारी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि स्टेडियम का निर्माण क्षेत्र के युवाओं और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सौगात है, लेकिन साथ ही स्थानीय लोगों के आवागमन की सुविधा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने अपर समाहर्ता से मांग की कि रास्ते की समस्या का जल्द समाधान कर मार्ग में आ रही सभी बाधाओं का त्वरित निपटारा किया जाए.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button