26th January, Republic Day of India Celebration Concept color of Indian national flag and Ashoka Wheel.
लातेहार। गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को जिला स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम होगा। यहां उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा पूर्वाह्न 09.05 बजे जिला स्टेडियम में झंडोतोलन किया जायेगा. इस मौके पर उपायुक्त के द्वारा परेड का निरीक्षण भी किया जायेगा. झंडोतोलन के बाद विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगो को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इसके बाद जिला स्टेडियम में विभिन्न सरकारी कार्यालय एवं अन्य विद्यालयों के द्वारा झांकियां भी निकाली जायेगी. इसके अलावा उपायुक्त के गोपनीय शाखा मे पूर्वाह्न 8.00 बजे, उपायुक्त कार्यालय में 10.30 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10.35 बजे, जिला परिषद कार्यालय में 10.40 बजे, उप विकास आयुक्त कार्यालय में 10.45 बजे, आईटीडीए कार्यालय में 10.50 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10.55 बजे, वन प्रमंडल पदाधिकारी कार्यालय में 11.05 बजेे, रेडक्रास सोसायटी में 11.10 बजे, कारगिल पार्क में पुष्पाजंलि 11.15 बजे तथा पुलिस लाइन में पूर्वाह्न 11.25 बजे झंडोतोलन किया जायेगा. इसके बाद अपराह्न दो बजे से जिला स्टेडियम में प्रशासन बनाम नागरिक एकादश सदभावना क्रिकेट मैच खेला जायेगा. जबकि संध्या पांच बजे से रेलवे स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कला दलों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग व अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियो को चार बजे नगर भवन पहुंचने का निर्देश दिया गया है. इन सभी कार्यक्रमों में नगर वासियों से भाग लेने की अपील की गयी है.