लातेहार। नये साल का आगाज जिला वासियों ने पूजा पाठ और मौज व मस्ती के साथ किया. जिले विभिन्न मंदिरों में सुबह से लोगों की लंबी-लंबी कतार लग गयी थी. हालांकि सुबह चारो ओर घना कोहरा छाया था. लेकिन नौ बजते ही कोहरा छंट गया. इसके बाद युवकों की टोलियों को विभिन्न रमणीक स्थलों में पिकनिक करने जाते देखा गया. शहर के पूरब में स्थित तपा की पहाड़ी में सुबह के नौ बजते बजते लोगों का आना शुरू हो गया था. लोगों को पहाड़ी के नीचे पिकनिक मनाते देखा गया. कई स्थानों पर बड़े-बड़े साउंड बॉक्स के सामने युवकों को थिरकते देखा गया. पिकनिक के बाद लोगों ने तपा पहाड़ में पर्वतारोहण किया. पोचरा पंचायत के ततहा गरम जलस्त्रोत में भी लोगों को वनभोज का आनंद लेते देखा गया. लातेहार से युवकों की कई टोलियों को टोरी-लोहरदगा के बीच स्थित 27 नंबर पुल के नीचे पिकनिक मनाते देखा गया. इसके अलावा लोगों को ललमटिया, स्टेशन स्थित रिवर व्यू, औरंगा नदी व अन्य स्थानों पर पिकनिक करते देखा गया.
नेतरहाट की वादियां इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है.
नेतरहाट की वादिंया इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. नये साल का स्वागत करने के लिए काफी संख्या में झारखंड व बंगाल के पर्यटक यहां आये हैं. नेतरहाट के एक भी होटल या लॉज खाली नहीं हैं. लोगों को होटल प्रभात बिहार से सनराईज का दीदार करते देखा गया. वहीं मैग्लोनिया सनसेट प्वाईंट पर भी लोगों की अप्रत्याशित भीड़ थी. नेतरहाट के कोयल रिवर व्यू, नेतरहाट डैम समेंत अन्य कई जगहों पर लोगों को नये साल का आनंद लेते देखा गया.
बेतला नेशनल पार्क में दिखे सैलानी
बेतला नेशनल पार्क में पहली जनवरी को काफी संख्या में सैलानियों को देखा गया. बता दें कि यहां पिछले वर्ष चार बाघों के देखे जाने की खबर के बाद यहां पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. यहां पलामू, गढ़वा व लातेहार समेत झारखंड व बंगाल के टूरिस्टों को देखा गया. बेतला के बाजार में काफी भीड़ भाड़ देखी गयी.
लोध फॉल में लगी लोगों की भीड़
महुआडांड़ के लोध फॉल में लोगों की प्रत्याशित भीड़ देखी गयी. झारखंड के सबसे उच्चे जलप्रपातों में शुमार लोध फॉल में झारखंड व बिहार के काफी संख्या में सैलानियों को देखा गया. लोगों ने लोध फॉल की नैसर्गिक खुबसूरती को देख कर मुक्त कंठ से इसकी प्रशंसा की. बंगाल के एक टूरिस्ट देबाशीष ने कहा कि लोध फाॅल की खुबसूरती ने उन्हें अपना मुरीद बना लिया है वे हर साल यहां पहली जनवरी को आयेगें.
पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान
लातेहार। नये साल के मौके पर एक जनवरी को पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर जिले सभी थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया गया. लातेहार शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सुबह से ही वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. शहर के बाइपास चौक, थाना चौक व धर्मपुर मोड़ के पास पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. यहां दुपहिया व चार पहिया वाहनों के डिक्की आदि की भी जांच की गयी. बिना हेलमेट पहने लोगों को भी पकड़ा गया. .बरवाडीह, महुआडांड़़, चंदवा आदि थाना क्षेत्रो मे भी वाहन जांच अभियान चलाया गया.
पहली जनवरी को कार्यालयों में पसरा था सन्नाटा, सड़कें भी वीरान
लातेहार। पहली जनवरी को जिला मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों में सन्नाटा पसरा था. हालांकि कई कार्यालयों मे अधिकारी अपने काम पर आये थे, लेकिन आम लोगों की आवाजाही काफी कम दिखायी पड़ी. समाहरणालय परिसर में भी सन्नाटा पसरा था. अन्य दिनों समाहरणालय परिसर में काफी भीड़ भाड़ रहती है, लेकिन पहली जनवरी को यहां लोगों की नग्नय मौजूदगी देखी गयी. हालांकि कई कार्यालय के कर्मी अपने काम पर आये थे. उनकी बाइक समाहरणालय परिसर में लगी थी. शहर के भी अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम भीड़ भाड़ देखी गयी. शहर के सभी प्रमुख व बड़े प्रतिष्ठान व दुकानों को बंद देखा गया. छिटपुट दुकानें खुली थी. लेकिन दोपहर बाद वे भी बंद हो गये. कई होटल तो खुले अवश्य थे, लेकिन उनमे लोगों की भीड़ बहुत ही कम थी. शहर के विभिन्न टेंपो स्टैंडों में भी वीरानी पसरी थी. कारगिल पार्क एवं बाइपास चौक के टेंपो स्टैंड में एक भी टेंपो नजर नहीं आये.