राज्य
घर के लोग बाहर थे, इधर चोरों ने पीक-अप वैन चुरा ली


लातेहार। घर के लोग पिता के इलाज के सिलसिले में बाहर गये थे, इधर चोरों ने घर में रखे पीक-अप वैन पर हाथ साफ कर दिया. घटना जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र की है. इसे ले कर थाना क्षेत्र के भैसादोन ग्राम निवासी मो मुस्ताक, पिता मो इलताफ ने बालूमाथ थाना में एक आवेदन दे कर पीक-अप वैन के चोरी होने की इत्तला दी है.
उन्होने बताया कि वर्ष 2017 में मो जसीम ( चटवल, थाना मांडर) से पिक अप वैन (जेएच1-सीजी-9130) खरीदी थी. गाड़ी का नामांतरण अभी तक नहीं हुआ था. केवल एग्रीमेंट के आधार पर ही वाहन का संचालन किया जा रहा था. विगत आठ वर्षों से मो मुस्ताक उक्त वाहन का प्रयोग कर रहे थे. मो मुस्ताक ने बताया कि हाल ही में उनके पिता गंभीर रूप से बीमार हो गए थे.
इस कारण पूरा परिवार इलाज के सिलसिले में घर से बाहर था. 25 अप्रैल को वे अपने पिता को लेकर घर लौटे. अगले दिन 26 अप्रैल को जब वे किसी काम के लिए वाहन के पास पहुंचे तो पाया कि वाहन वहां गायब है. स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि पिछले गुरूवार से ही पीक-अप वैन वहां नहीं दिखायी पड़ रहा था.
परिवार वालों ने आसपास के इलाके में काफी खोजबीन की. लेकिन पिकअप वैन का कोई सुराग नहीं मिल पाया. मो मुस्ताक ने कहा कि आशंका है कि किसी ने सुनियोजित तरीके से उनके वाहन की चोरी कर ली है. बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और जल्द ही मामले का पटाक्षेप किया जाएगा.