


इस दौरान समाज के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद, पूजा समिति अध्यक्ष रूपेश कुमार, सदस्य राहुल कुमार, लक्ष्मी कुमार, बिलपत, संजय प्रसाद एवं मंदिर के पुजारी ओमकार पाठक मौजूद रहे। थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और किसी भी प्रकार की समस्या या विवाद उत्पन्न होने पर तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दी जाए।
उन्होंने समिति के पदाधिकारियों से कहा कि पूजा-अर्चना शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है।उन्होंने आगे बताया कि रक्षक बारकोड लगाने से सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी अधिक सुदृढ़ होगी तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव होगी।
उपस्थित ग्रामीणों एवं समिति सदस्यों ने थाना प्रभारी के इस कदम का स्वागत किया और प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया।