lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

ग्राम संगठन ने प्रस्तुत किया आय-व्यय और विकास कार्यों का ब्योरा

लातेहार। सदर प्रखण्ड के नावाडीह गांव में शुक्रवार को  ग्राम संगठन की वार्षिक आम सभा का  आयोजन किया गया.  इस बैठक में ग्राम संगठन द्वारा बीते वर्ष के आय-व्यय एवं प्राप्त भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया.  ग्रामवासियों ने संगठन की गतिविधियों और परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की तथा भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया. बैठक में बीपीएम आलोक कुमार के  द्वारा वर्तमान में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी साझा की गई.  इनमें प्रमुख रूप से मुद्रा लोन, बैंक लिंकेज, मधु किसान चयन प्रक्रिया, स्वयं सहायता समूह का गठन तथा नियमित  बैठकों की जानकारी शामिल रही. बीपीएम ने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और गांव के आर्थिक विकास को गति देने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभा का समापन सभी प्रतिभागियों के आभार ज्ञापन और आगामी कार्ययोजना के संकल्प के साथ किया गया.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button