


बैठक में बीपीएम आलोक कुमार के द्वारा वर्तमान में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी साझा की गई. इनमें प्रमुख रूप से मुद्रा लोन, बैंक लिंकेज, मधु किसान चयन प्रक्रिया, स्वयं सहायता समूह का गठन तथा नियमित बैठकों की जानकारी शामिल रही.
बीपीएम ने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और गांव के आर्थिक विकास को गति देने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभा का समापन सभी प्रतिभागियों के आभार ज्ञापन और आगामी कार्ययोजना के संकल्प के साथ किया गया.