


मौके पर पूजा स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को फूल-मालाओं से श्रृंगार किया गया. पूजा के दौरान पुजारियों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन और आरती संपन्न कराई. पूजा समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शहर भर में इस धार्मिक आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल रहा.
युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने पूजा में भाग लिया और अपने यांत्रिक यंत्र यथा औजारों व अन्य मशीनों की पूजा की. दुकानों, गैरेजों और कार्यालयों में अवकाश का माहौल देखने को मिला. विश्वकर्मा पूजा ने एक बार फिर तकनीकी और औद्योगिक वर्ग के लोगों को एकजुट किया सभी ने एक बेहतर भविष्य की कामना की.