लातेहार
कुष्ठ रोगियों के प्रति सोच बदलने की जरूरत: उपायुक्त



उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग को लेकर आम ग्रामीणों मे जो धारणाऐं बैठी है उसे मन से हटाना होगा एवं रोग के प्रति जागरूकता लाना होगा. सिविल सर्जन डॉक्टर राजमोहन खलखो ने कहा कि जागरूकता से ही कुष्ठ खत्म होगा. आगे उन्होंने कहा शरीर में दाग और उस दाग में सूनापन होना कुष्ठ रोग का लक्षण है. उन्होंने कुष्ठ संबंधित कोई भी लक्ष्ण होने पर तुरंत चिकित्सको के पास पहुंच कर जांच करवाने की बात कही. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी के द्वारा जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला गया.
