
लातेहार। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार मे आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ. पोषण भी, पढ़ाई भीविषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण के दो बैचों में कुल 90 आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया.

मास्टर ट्रेनर नीतू कुमारी ने बताया कि बच्चों को पोषणयुक्त आहार देने के साथ-साथ उन्हें प्रारंभिक पढ़ाई से जोड़ना जरूरी है, ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास संतुलित तरीके से हो सके. प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को बाल विकास की विभिन्न गतिविधियों, पोषणयुक्त भोजन की तैयारी, शैक्षणिक खेल, और कहानियों के माध्यम से बच्चों को सिखाने के तरीकों की जानकारी दी गई.





