lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

लातेहार।  प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार मे आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ. पोषण भी, पढ़ाई भीविषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण के दो बैचों में कुल 90 आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया.

Advertisement

मास्टर ट्रेनर नीतू कुमारी ने बताया कि बच्चों को पोषणयुक्त आहार देने के साथ-साथ उन्हें प्रारंभिक पढ़ाई से जोड़ना जरूरी है, ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास संतुलित तरीके से हो सके. प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को बाल विकास की विभिन्न गतिविधियों, पोषणयुक्त भोजन की तैयारी, शैक्षणिक खेल, और कहानियों के माध्यम से बच्चों को सिखाने के तरीकों की जानकारी दी गई.

Advertisement

यह भी बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र केवल पोषण वितरण का केंद्र नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य की नींव रखने का स्थान है. अब प्रशिक्षित सेविकाएं अपने-अपने केंद्रों पर पोषण के साथ-साथ बच्चों को शिक्षा से भी जोड़ेंगी, जिससे बच्चों की आधारभूत शिक्षा मजबूत होगी और वे आगे की शिक्षा के लिए बेहतर रूप से तैयार होंगे. इस पहल को लेकर विभागीय अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि इससे जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की गुणवत्ता में सुधार आएगा और बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सकेगा.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button