lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बरवाडीहराज्‍य

चपरी में पारंपरिक तीन दिवसीय जतरा मेला शुरू

बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंड के छेचा पंचायत के चपरी ग्राम में तीन दिवसीय वार्षिक पांरपरिक जतरा मेले का शुभारंभ शनिवार को पूजा-अर्चना के बाद किया गया. उद्घाटन जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर एवं यूथ कांग्रेस प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद आयोजन समिति ने मुख्य अतिथियों सहित बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम, सब-इंस्पेक्टर अशोक सिंह समेत अन्य आमंत्रितों को माला पहनाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि चपरी का यह मेला क्षेत्र की “विरासत” है, जिसकी ख्याति पूरे राज्य में विशेष रूप से गुड़ की मिठाइयों, पत्थर और लोहे से बनी पारंपरिक सामग्रियों के लिए है. उन्होंने बताया कि यह मेला 50 वर्ष से भी अधिक समय से पारंपरिक रूप से आयोजित होता आ रहा है. यूथ कांग्रेस प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि यह मेला स्थानीय व्यापारियों के लिए बड़ा मंच प्रदान करता है.  मेले के माध्यम से क्षेत्र की संस्कृति और विशेष उत्पादों को पहचान मिलती है. उन्होंने आश्वासन दिया कि मेले के विकास के लिए सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा. उद्घाटन के बाद अतिथियों ने लगभग आधे किलोमीटर में फैले मेले का भ्रमण किया और स्थानीय मिठाइयों व पकवानों का आनंद भी लिया. मौके पर मनोज जायसवाल, मो शाहिद, अवधेश मेहरा, उप मुखिया राणा प्रताप सिंह, अशोक यादव, आनंदी सिंह, अजीत कुमार सिंह, जयशंकर सिंह, शशि सिंह, रंजन सिंह, शशि पासवान, मिथिलेश सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb
Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button