lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

थाना चौक में जाम की समस्या से परेशान हैं लोग, फुटपाथ पर लगी दुकानों से बढ़ी परेशानी

बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ थाना चौक में इन दिनों जाम की समस्या आम हो गई है. रोजाना घंटों तक लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. थाना चौक से चेताग रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर फूटपाथ व सड़क किनारे बड़ी संख्या में लोगों ने दुकानें सजा ली हैं, जिससे सड़क का अधिकांश हिस्सा कब्जे में आ गया है. नतीजतन छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं और यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है. इधर मुरपा मोड़ तक जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे स्कूली वाहन, एंबुलेंस व आम राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल और टेंपो का अवैध पार्किंग भी समस्या को और बढ़ा रही है. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि अगर फूटपाथ अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर रोक नहीं लगाई गई तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है. ग्रामीणों ने नियमित ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने और थाना चौक क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button