


इधर मुरपा मोड़ तक जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे स्कूली वाहन, एंबुलेंस व आम राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल और टेंपो का अवैध पार्किंग भी समस्या को और बढ़ा रही है. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि अगर फूटपाथ अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर रोक नहीं लगाई गई तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है. ग्रामीणों ने नियमित ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने और थाना चौक क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है.