LPS
alisha
dipak
लातेहार

ट्रक पलटा, चालक व खलासी घायल

लातेहार।  शनिवार की सुबह छत्तीसगढ़ के सिंगरौली से चावल लाद कर बंगाल के  पानागढ़ जा रही एक ट्रक (सीजी 15 डीएच-4451) दुर्घटनाग्रस्‍त हो गयी. इस दुर्घटना में ट्रक चालक मो खुर्शीद व ट्रक का खलासी घायल हो गया.

Advertisement

घटना रांची-चतरा मुख्य सड़क एनएच-22 पर बारियातू थाना क्षेत्र के बरछीया टोंगरी मोड़ के पास की है. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह  मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. चालक मो खुर्शीद ने पुलिस को बताया कि ट्रक गढ़वा निवासी धीरज राणा की है.

Advertisement

वह छत्तीसगढ़ के सिंगरौली से चावल लादकर बालूमाथ-बारियातू होते हुए बंगाल के पानागढ़ जा रहा था. टोंगरी मोड़ के पास अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गया. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button