
महुआडांड़(लातेहार)। नेतरहाट थाना क्षेत्र में बुधवार को चापीपाठ घाटी में अज्ञात बोलेरो एवं बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस टक्कर में बाइक सवार समेंत दो लोग घायल हो गये. हादसे में बाइक सवार अमन एक्का (16) पिता दीपक एक्का ग्राम जोरी निवासी का बायां पैर टूट गया. वहीं एक अन्य घायल कैलाश महली पिता दशरथ महली, गढ़बूढ़नी निवासी का भी पैर टूट गया है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
यहां दोनों घायल का डॉ. अमित खलखो द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. उन्होने बताया कि दोनों की स्थिति गंभीर है. इस कारण उन्हें इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है. जबकि घटना के बाद अज्ञात बोलेरो चालक वाहन समेंत वहां से फरार हो गया.



