लातेहार
बकरीपालन कर ग्रामीण बन सकते हैं आत्मनिर्भर: चौरसिया

लातेहार। शनिवार को स्थानीय मत्स्य हेचरी परिसर में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत शनिवार को सदर प्रखंड के 12 लाभुकों के बीच बकरा व बकरियों का वितरण किया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया व प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी हरेंद्रपाल भगत ने बकरा व बकरियों का वितरण किया.
Advertisement
पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया ने लाभुकों से बकरीपालन कर आत्मनिर्भर बनने की अपील की. उन्होने बताया कि सभी बकरी व बकरों का बीमा है. अगर एक साल के अंदर पशुधन की क्षति होती है तो उन्हें क्षतिपूर्ति मिलता है. उन्होने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को ग्रामसभा से पारित कराना पड़ता है, उसके बाद ही इस योजना का लाभ मिल सकता है.
Advertisement
उन्होने कहा कि सरकार ग्रामीणों की आय बढ़ाने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है. लोगों को भी इसके लिए आगे आना चाहिए. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी श्री भगत ने बताया कि सदर प्रखंड के शीशी, नेवाड़ी, सासंग, मोंगर, पांंडेयपूरा और हेठ पोचरा पंचायतों के कुल 12 लाभुकों के बीच चार बकरी व एक बकरा का वितरण किया गया.