
महुआडांड़ (लातेहार)। प्रखंड के ग्राम चुटिया गांव में बुधवार की 12 बजे रात्रि में बकरा- बकरी चुरा कर भाग रहे दो अपराधियों को रंगे हाथ पकड़कर ग्रामीणों ने महुआडांड थाना पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गए दोनो अपराधी की पहचान अमजद एवं रिजवान( जिला गुमला के डुमरी थाना क्षेत्र के ग्राम जर्दा निवासी) के रूप में हुई. बता दें कि पशु चोर से महुआडांड़ के लोग पिछले करीब तीन- चार माह से परेशान है. अब तक दर्जनों ग्रामीण चोरी के शिकार हो चुके है. ग्राम करकट,केवरकी बराही,पहाड़कापू,चुटिया के साथ परहाटोली,कुरो के ग्रामीण शामिल है. अरुण खेरवार का एक बैल ,अक्षय सिंह एक बैल,बनारसी नागेशिया दो बैल,रामधनी यादव दो बैल चुटिया,भीम समुदवार एक बैल,कुरो से ख्रीस्तोफर किसफोट्टा के दो बैल ,सबुल अंसारी दो बैल,एरेनुश किसफोट्टा एक बैल सहित कई अन्य ग्रामीणो के मवेशियों की चोरी हो चुकी है. चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में चोरों के प्रति काफी गुस्सा था. चुटिया गांव में पकड़े गए दोनों चोरों की ग्रामीण महिला ने हाथ बांधकर जमकर पिटाई कर थाने के हवाले किया. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की ग्रामीण की सूचना पर चुटिया गांव से दो पशु चोर को गिरफ्तार कर लाया गया. उनके पास से दो बकरी(खस्सी) और एक मोटरसाइकिल थी. मोटरसाइकिल जब्त कर दोनों बकरी को जिम्मेनामा पर ग्रामीण को देते हुए दोनों अरोपी को लातेहार जेल भेज दिया गया.



