lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

ग्रामीणों ने गलत रूट से हो रहे कोयला परिवहन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की

लातेहार। मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण लातेहार समाहरणालय पहुंचे और उपायुक्त को आवेदन सौंपा.उन्‍होने अपने ज्ञापन में तुबेद कोल खान से गलत रूट से हो रहे कोयला परिवहन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. ग्रामीणों ने अपने आवेदन में बताया कि कंपनी के संचालन के समय कोयला परिवहन के लिए एक निश्चित रूट चार्ट प्रशासन की सहमति से निर्धारित किया गया था। बीते लगभग दो वर्षों से उसी तय रूट के अनुसार हाइवा वाहनों का परिचालन किया जा रहा था। लेकिन पिछले दो दिनों से कंपनी जानबूझकर निर्धारित रूट को छोड़कर लूटी ग्राम होते हुए कोयला परिवहन करा रही है, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया रवि उरांव ने कहा कि डीवीसी कंपनी केवल अपने मुनाफे के लिए आदिवासी बहुल इलाकों को प्रदूषण के हवाले करना चाहती है। इधर से  कोयला परिवहन होने से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार के कोयला परिवहन के कारण पूर्व में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। प्रतिदिन सैकड़ों हाइवा वाहनों के गुजरने से आम लोगों, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि जिस रूट से कोयला ढुलाई की जा रही है। उसी मार्ग पर सरकारी स्कूल स्थित है, जहां छोटे-छोटे बच्चों का रोजाना आना-जाना होता है। सड़क किनारे ठेला, दुकान और छोटे व्यवसाय चलाने वाले लोगों की आजीविका भी प्रभावित हो रही है. पंचायत समिति सदस्य सीता उरांव ने कहा कि लूटी ग्राम घनी आबादी वाला क्षेत्र है। जहां पहले कभी कोयला लदे हाइवा वाहनों का परिचालन नहीं होता था। लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से शाम होते ही भारी संख्या में कोयला लदे वाहन गांव के भीतर प्रवेश कर रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विरोध और जाम के दौरान आश्वासन दिया जाता है कि दोबारा वाहन नहीं चलेंगे। लेकिन शाम होते ही फिर से कोयला लदे हाइवा गांव में घुस जाते हैं।

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button