
बालुमाथ (लातेहार)। प्रखंड के गेरेंजा गांव में सोमवार को एनएमएल (एनटीपीसी) कंपनी के लोग आये थे. ग्रामीणों ने गांव में उनके प्रवेश करने का विरोध किया. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी के लोग बिना ग्रामसभा के अनुमति के गांव में घुस आये हैं. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होने कपंनी के लोगों का विरोध किया तो कंपनी कर्मियों ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया. कुछ देर के लिए कंपनी कर्मियों और ग्रामीणों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
ग्रामीणों का कहना था कि ग्रामसभा की अनुमति के बगैर गांव में कोई भी कॉरपोरेट कंपनी का प्रतिनिधि प्रवेश नहीं कर सकता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी के लोग दलालों के माध्यम से रैयतों की जमीन औने-पौने कीमत पर खरीदना चाहती है. कोई भी ग्रामीण अपनी जमीन कंपनी को खनन के लिए नहीं देगी. ग्रामीणों का आरोप लगाया कि कंपनी के पदाधिकारी सुशांत कुणाल खुद को भूू-अर्जन कार्यालय का सरकारी पदाधिकारी बताया और धमकी भरे अंदाज में ग्रामीणों से निपट लेने की बात कही. ग्रामीणों का आरोप लगाया कि सुशांत कुणाल ने कहा कि गोली चलना तो आम बात है. समय आने पर गोली भी चलेगी. जिस पर ग्रामीण उत्तेजित हो गए.




