SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथराज्‍य

एनटीपीसी के लोगों का गांव में प्रवेश पर ग्रामीणों ने किया विरोध, कंपनी के लोगों पर धमकाने का आरोप

बालुमाथ (लातेहार)। प्रखंड के गेरेंजा गांव में सोमवार को एनएमएल (एनटीपीसी) कंपनी के लोग आये थे. ग्रामीणों ने गांव में उनके प्रवेश करने का विरोध किया. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी के लोग बिना ग्रामसभा के अनुमति के गांव में घुस आये हैं. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्‍होने कपंनी के लोगों का विरोध किया तो कंपनी कर्मियों ने उन्‍हें धमकी देना शुरू कर दिया. कुछ देर के लिए कंपनी कर्मियों और ग्रामीणों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. ग्रामीणों का कहना था कि ग्रामसभा की अनुमति के बगैर गांव में कोई भी कॉरपोरेट कंपनी का प्रतिनिधि प्रवेश नहीं कर सकता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी के लोग दलालों के माध्यम से रैयतों की जमीन औने-पौने कीमत पर खरीदना चाहती है. कोई भी ग्रामीण अपनी जमीन कंपनी को खनन के लिए नहीं देगी. ग्रामीणों का आरोप लगाया कि कंपनी के पदाधिकारी सुशांत कुणाल खुद को भूू-अर्जन कार्यालय का सरकारी पदाधिकारी बताया और धमकी भरे अंदाज में ग्रामीणों से निपट लेने की बात कही. ग्रामीणों का आरोप लगाया कि सुशांत कुणाल ने कहा कि गोली चलना तो आम बात है. समय आने पर गोली भी चलेगी. जिस पर ग्रामीण उत्तेजित हो गए.

Advertisement

ग्रामीणों के विरोध के बाद कंपनी कर्मी गांव से वापस लौटे. मौके पर ग्राम प्रधान परमेश्वर गझू, बिगन यादव, शंकर उरांव, कामेश्वर उरांव, नंदकिशोर उरांव, शिबू गझू, प्रदीप उरांव, गुलेश्वर यादव, बिनोद यादव, पानू यादव, संतोष गझू, किशुन भईया, लालजीत भईया, पवन उरांव समेत महिला पुरुष बच्चे काफी संख्या में उपस्थित थे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button