LPS
alisha
dipak
लातेहार

विशाल चंद्र साहु ने दिखायी मानवता

लातेहार। रेडक्रॉस सोसाइटी, लातेहार के कोषाध्यक्ष विशाल चंंद्र साहू को रेलवे स्टेशन के टेंपो स्‍टैंड में  एक लावारिश बैग मिला. उन्‍होने इस बैग के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. लोगो ने कहा कि यह बैग काफी  देर से यहां है. शायद किसी का छूट गया है. श्री साहु ने देखा कि बैग खुला था और उसमें एक पोलिबैग में कुछ दस्‍तावेज दिख रहे थे. साहु ने हिम्‍मत कर बैग में हाथ डाला और उस पोलिबैग को निकाला.

विज्ञापन

उन्‍होने देखा कि उसमें मैट्रिक परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र, अंक पत्र, स्‍थानीय प्रमाण पत्र और आधार कार्ड व अन्‍य दस्‍तावेज है. इसके अलावा कुछ कपड़े और मोबाइल चार्जर था. श्री साहु ने मानवता का परिचय देते हुए इन सभी मूल प्रमाण पत्रों को निबंंधित डाक से आधार कार्ड के पते पर भेज दिया गया है.

विज्ञापन

श्री साहु ने बताया कि बैग सहित अन्य सामग्री उनके रेलवे स्टेशन रोड स्थित  विशाल बीज भंडार एंंड सीमेंट छड़ प्रतिष्‍ठान में सुरक्षित रखा हुआ है. उचित प्रमाण दिखा कर इसे प्राप्‍त किया जा सकता है. श्री साहु के इस कार्य की स्‍थानीय लोग सराहना कर रहे हैं.

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button