lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बरवाडीहराज्‍यलातेहार

विश्वकर्मा समाज ने विश्‍वकर्मा पूजा पर रेलवे पीडब्ल्यूआई विभाग को सम्मानित किया

बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंड में विश्वकर्मा पूजा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली समिति को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विश्वकर्मा समाज के द्वारा शनिवार को सम्मानित किया गया. विश्वकर्मा समाज के द्वारा रेलवे के वरीय अनुभाग अभियंता (रेल पथ) पीडब्ल्यूआई विभाग को उनके कार्यालय में ही पहुंचकर विभाग के अधिकारी अरुण कुमार को मोमेंटो और प्रमाण-पत्र देते हुए शॉल भेंट कर  सम्मानित किया गया. विभाग के अन्य अधिकारियों अमित पासवान, मिहिर राज गुप्ता एवं सलीम अंसारी को भी शॉल भेंट किया गया. समाज के प्रखण्ड अध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा कि आज विश्वकर्मा समाज बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है, क्योंकि हमारे प्रखण्ड में पीडब्ल्यूआई विभाग ने सबसे सुंदर और भव्य रूप से पूजा का आयोजन किया है, इस पूजा में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रही है तथा श्रद्धा अनुशासन और भक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला. प्रखंड सचिव अमरेश विश्वकर्मा ने कहा कि इस विभाग के द्वारा संपूर्ण पूजा के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया गया, विधिवत पूजा अर्चना कराई गई, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया था और सजावट इत्यादि की भी अच्छी व्यवस्था की गई थी. समाज के जिला महासचिव मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि हमलोगों ने इस बार से बेहतर प्रदर्शन करने वाले समिति को सम्मानित करने का कार्य आरंभ किया हैं इससे पूजा समितियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और अगले वर्ष से हम आशा करते हैं कि बरवाडीह में विश्वकर्मा पूजा और भी धूमधाम से मनाई जाएगी. प्रदेश सचिव अर्जुन विश्वकर्मा ने बताया कि बरवाडीह का विश्वकर्मा पूजा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यहां रेलवे के विभिन्न विभागों के द्वारा 500 मीटर के ही दायरे में आठ जगहों पर मूर्ति स्थापित कर धूमधाम से  पूजा अर्चना की जाती है. पीडब्ल्यूआई अरुण कुमार ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के द्वारा सम्मानित करने के कार्य की जो शुरुआत की गई है यह काफी प्रशंसनीय है. मौके पर विश्वकर्मा समाज के प्रदेश सचिव अर्जुन विश्वकर्मा, जिला महासचिव मनोज विश्वकर्मा, प्रखण्ड अध्यक्ष सचिन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, प्रखंड सचिव अमरेश विश्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मयंक विश्वकर्मा, संरक्षक रमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा इत्यादि तथा पीडब्ल्यूआई विभाग के नितेश कुमार निराला सहित कई कर्मचारी मौजूद थे.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button