SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

स्वयंसेवी संस्था झारखंड वीरांगना ने चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड क्षेत्र के मारंगलोइया एवं मुरपा में लगने वाले साप्ताहिक हाट में शुक्रवार को स्वयंसेवी संस्था झारखंड वीरांगना ने नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. संस्था की सचिव संगीता प्रभात ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हमारे समाज को कमजोर कर रहा है. इसकी वजह से न केवल स्वास्थ्य खराब हो रहा है, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ रही है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि जो लोग नशे की लत से परेशान हैं, वे बालूमाथ के मुरपा मोड़ स्थित झारखंड हॉस्पिटल नशा मुक्ति केंद्र में संपर्क कर सकते हैं. यहाँ नशा मुक्ति के लिए निशुल्क इलाज और परामर्श की सुविधा उपलब्ध है. अभियान के दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच पंपलेट भी वितरित कर नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया.

Advertisement

संगीता प्रभात ने बताया कि संस्था पिछले कई महीनों से बालूमाथ क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चला रही है. जिससे अनेक लोगों को लाभ मिला है. इस मौके पर जागेश्वर महतो, प्रेमजीत सिंह, आफताब आलम समेत कई लोग उपस्थित थे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button