
बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड क्षेत्र के मारंगलोइया एवं मुरपा में लगने वाले साप्ताहिक हाट में शुक्रवार को स्वयंसेवी संस्था झारखंड वीरांगना ने नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. संस्था की सचिव संगीता प्रभात ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हमारे समाज को कमजोर कर रहा है. इसकी वजह से न केवल स्वास्थ्य खराब हो रहा है, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ रही है.

उन्होंने बताया कि जो लोग नशे की लत से परेशान हैं, वे बालूमाथ के मुरपा मोड़ स्थित झारखंड हॉस्पिटल नशा मुक्ति केंद्र में संपर्क कर सकते हैं. यहाँ नशा मुक्ति के लिए निशुल्क इलाज और परामर्श की सुविधा उपलब्ध है. अभियान के दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच पंपलेट भी वितरित कर नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया.




