
लातेहार। सदर प्रखंड के वार्ड संख्या 14 कि चंडनडीह स्थित सामुदायिक भवन परिसर में बुधवार शहरी सहिया चयन को लेकर वार्ड सभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति, लातेहार द्वारा किया गया. वार्ड सभा की अध्यक्षता महिला आरोग्य समिति की अध्यक्ष अनीता देवी ने की. सभा में वार्ड के सभी ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही. स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से नई सहिया का चयन किया गया.
ग्रामीणों की सहमति से सुगंधी देवी को वार्ड संख्या 14 का शहरी सहिया के रूप में चुना गया. सहिया चयन की पूरी चुनाव प्रक्रिया एसटीटी बंधु उरांव, बीटीटी किरण देवी एवं बीटीटी सत्य प्रकाश की देखरेख में पारदर्शी तरीके से संपन्न किया गया. अधिकारियों ने चुनाव प्रक्रिया की सराहना करते हुए ग्रामीणों को स्वास्थ्य जागरूकता एवं सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं में सहयोग करने का आह्वान किया.

इस अवसर पर निवर्तमान वार्ड पार्षद इंद्रदेव उरांव व तरसिला कुजूर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे. ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित सहिया सुगंधी देवी को बधाई द और उम्मीद जताया कि वे अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगी और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करेंगी.




