राज्य
डब्ल्यूसीसीबी की कार्रवाई, पैंगोलिन शल्क तस्करी मामले में एक और गिरफ्तारी
राजू उरांव की बहन का आरोप है कि डब्ल्यूसीसीबी की टीम के सदस्यों ने उसके भाई व उसके साथ अभ्रदता की थी. इसे ले कर गांव के लोगों ने भी दलदलिया में सोमवार की शाम एक सभा की थी. बता देंं कि इससे पूर्व गारू थाना क्षेत्र से कामेश्वर राम को इस तस्करी में गिरफ्तार किया जा चुका है. पिछले सप्ताह डब्ल्यूसीसीबी एवं बलरामपुर(छत्तीसगढ़) वन विभाग की संयुक्त टीम ने बलरामपुर जिले के कोरंधा थाना के श्रीकोट गांव से पैंगोलिन शल्क के साथ दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेंद्र राम अगरिया (48 ), पिता फेकू राम तथा अमित कुमार (33), पिता स्वर्गीय कृष्ण बहादुर सिंह लातेहार जिला के रूप में की गयी थी. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया था कि उन्होंने पैंगोलिन शल्क की खरीदारी लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के सूकरीदोहर गांव के राजू उरांव से की थी. इसी आधार पर डब्ल्यूसीसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजू उरांव को गिरफ्तार किया. डब्ल्यूसीसीबी अधिकारियों ने बताया कि राजू उरांव पैंगोलिन शल्क की अवैध बिक्री में संलिप्तता पाई गई. बरामद पैंगोलिन शल्क की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग नौ लाख रुपये आंकी गई है. 