lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

योजनाओं की समीक्षा करेगें, अनियमितता पाये जाने पर जांच होगी: चमरा लिंडा

लातेहार: प्रदेश के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा बुधवार को लातेहार परिसदन पहुंचे थे. श्री लिंडा पलामू में करमा पूजा समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इस दौरान वे अल्‍प विश्राम के लिए परिषदन भवन में रूके थे. इस दौरान उन्‍होने पत्रकारों से बातचीत की. उन्‍होने बातचीत के क्रम में मंत्री ने आईटीडीए और कल्याण विभाग के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया. हालांकि इसमें आवश्यक सुधार और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्‍होने कहा कि शिक्षा पर विशेष फोकस किया जा रहा है. कल्‍याण विभाग के द्वारा संचालित विद्यालयों में संसाधन उपलब्‍ध

 

कराये जा रहे हैं. पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने सरना स्थल एवं कब्रिस्तान की चहारदीवारी निर्माण से जुड़ी योजनाओं की विशेष रूप से जांच कराने की बात कही. उन्‍होने कहा कि योजनाओं में बिचौलियागिरी को समाप्‍त करने के लिए सरकार ने कदम उठाये हैं. अब स्थानीय विधायक की अनुशंसा के आधार पर ही योजनाओं को स्‍वीकृति दी जायेगी.  वाहन ऋण योजनाओं में गड़बडी की बात कहते हुए उन्‍होने कहा कि कई मामलों में वाहन किसी और के नाम पर जारी किया गया, लेकिन चला कोई और रहा है.  इस गड़बड़ी को देखते हुए फिलहाल योजना पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस माह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर योजना में सुधार हेतु ठोस निर्णय लिया जाएगा. युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण  दिलाने में प्राथमिकता दी जाएगी.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button