


समिति के सदस्यों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने मिलकर देवी की मूर्ति को फूलों और वस्त्रों से सजाया तथा दीप प्रज्वलित कर मां से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर भक्ति संगीत और दुर्गा स्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया.
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पूरे नौ दिनों तक प्रतिदिन अलग-अलग रूपों में देवी दुर्गा की पूजा की जाएगी और 29 सितंबर को सप्तमी तिथि को डांडिया व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है. पूजा पंडाल में युवाओं की विशेष भागीदारी देखने को मिली. इस प्रकार लातेहार में नवरात्रि का शुभारंभ आस्था और उल्लास के साथ हुआ.