lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

जिप उपाध्यक्ष ने चेताग विद्यालय की स्थिति पर चिंता जताई, उपायुक्त को पत्र लिखकर जीर्णोद्धार मांग की

बालूमाथ (लातेहार)। जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चेताग के छत के अचानक गिरने एवं बच्चों के बाल- बाल बचने के मामले पर संज्ञान लिया है. उन्‍होने उपायुक्त लातेहार को पत्र लिखकर विद्यालय के कमरों की अविलंब मरम्मति कराने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने पत्र में यह बताया है, कि विद्यालय में तीन कमरे हैं. तीनों अत्यंत जर्जर है. एक कमरे के छत का बड़ा प्लास्टर अचानक गिर गया है. जिसमें बच्चे बाल-बाल बच गये हैं. इस कारण शिक्षकों एवं बच्चों एवं उनके अभिभावकों में भय व्याप्त है.

Advertisement

बरसात के समय किसी तरह बच्चे बरामदे में पढ़ाई कर रहे हैं. जिप उपाध्यक्ष ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिसिलिया कुजूर से भी इस संबंध में बात की. उन्‍होने बताया कि बरामदे का भी छत काफी जर्जर है और कभी भी कोई हादसा हो सकता है. जिप उपाध्‍यक्ष ने इस संवेदनशील मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए विद्यालय के कमरों की अविलंब मरम्‍मति कराने नया भवन बनाने की मांग की है. कहा है कि जब तक नया भवन नहीं बन जाता है तब तक बच्चों को किसी अन्य भवन में स्थानांतरित की जाये.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button