
बालूमाथ (लातेहार)। जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चेताग के छत के अचानक गिरने एवं बच्चों के बाल- बाल बचने के मामले पर संज्ञान लिया है. उन्होने उपायुक्त लातेहार को पत्र लिखकर विद्यालय के कमरों की अविलंब मरम्मति कराने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने पत्र में यह बताया है, कि विद्यालय में तीन कमरे हैं. तीनों अत्यंत जर्जर है. एक कमरे के छत का बड़ा प्लास्टर अचानक गिर गया है. जिसमें बच्चे बाल-बाल बच गये हैं. इस कारण शिक्षकों एवं बच्चों एवं उनके अभिभावकों में भय व्याप्त है.





