lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

क्षतिग्रस्‍त सरयू-गारू पथ को शीघ्र दुरूस्‍त करे प्रशासन: मुकेश पांडेय

लातेहार। जिले में सरयू-गारू मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इस मार्ग पर फिलहाल सिर्फ छोटे वाहन ही चल पा रहे हैं, जबकि भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पांडेय ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए जिला प्रशासन से अविलंब मरम्मत कार्य शुरू कराने की मांग की है.

उन्‍होने कहा कि यह सड़क लातेहार जिला मुख्यालय को गारू, महुआडाड़ और नेतरहाट जैसे पर्यटन स्थलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ती है, जिससे प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक इस मार्ग का उपयोग करते हैं. क्षतिग्रस्त सड़क की स्थिति काफी भयावह है. उन्होंने कहा कि सड़क की बदहाली के चलते न केवल आमजन को कठिनाई हो रही है, बल्कि पर्यटन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बारिश के कारण सड़क की स्थिति और भी जर्जर हो चुकी है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button