


उन्होने कहा कि यह सड़क लातेहार जिला मुख्यालय को गारू, महुआडाड़ और नेतरहाट जैसे पर्यटन स्थलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ती है, जिससे प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक इस मार्ग का उपयोग करते हैं. क्षतिग्रस्त सड़क की स्थिति काफी भयावह है. उन्होंने कहा कि सड़क की बदहाली के चलते न केवल आमजन को कठिनाई हो रही है, बल्कि पर्यटन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बारिश के कारण सड़क की स्थिति और भी जर्जर हो चुकी है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है. 