SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
महुआडांड़राज्‍य

मुखिया संघ ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का बहिष्कार करने के लिए निर्णय

महुआडांड़(लातेहार)। महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला परिषद भवन सभागार में सोमवार को मुखिया संघ की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया के द्वारा प्रत्येक वर्ष होने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई। बैठक के दौरान सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला लिया। इस संबंध में महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत गढ़बुढ़नी पंचायत की मुखिया रेनू तिग्गा ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए सरकार द्वारा किसी भी तरह का फंड नहीं दिया जाता है। हम सभी पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीणों से चंदा इकट्ठा कर कार्यक्रम कराते हैं। ग्रामीणों के चंदा से होने वाले कार्यक्रम में ग्रामीणों को यह विश्वास होता है कि अधिकारी जब स्वयं पंचायत आ रहे हैं तो उनका कार्य भी जरूर होगा लेकिन इस विशेष शिविर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के द्वारा प्राप्त आवेदनों पर भी कार्य नहीं किया जाता है। जिसका सीधा असर हम सभी जनप्रतिनिधियों के प्रतिष्ठा पर पड़ता है। इसलिए इस वर्ष होने वाले सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने बहिष्कार करने का फैसला लिया है। आगे उन्होंने बताया कि पंचायत के विकास के लिए 15वें वित्त से मिलने वाला फंड भी पिछले डेढ़ वर्षो से रोक दिया गया है, जिससे पंचायत का विकास कार्य भी ठप पड़ा हुआ है। इसलिए हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों की मांग है कि जल्द से जल्द पंचायत के विकास के लिए दिया जाने 15वें की फंड एवं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए सरकार की ओर से सुविधा उपलब्ध कराया जाए।

मुखिया संघ ने एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाने की मांग

बैठक के दौरान मुखिया संघ ने प्रखण्ड समन्वय उदय कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर कुणाल कुमार पर आरोप लगाया कि लम्बे समय से जमे रहने के कारण सभी कार्यों में मनमानी करते है कम्प्यूटर ऑपरेटर कुणाल कुमार तो विधवा , वृद्धा लोग को भी नहीं छोड़ता है हमेशा पैसा का डिमांड करते है इसलिए इन दोनों को जल्द से जल्द महुआडांड़ प्रखण्ड से हटाने की मांग की है इस दौरान पंचायत मुखिया प्रमिला मिंज, रोशनी कुजूर, उषा खलखो,रेखा नागेशिया,कमला किड़ो अमृता देवी सहित सभी पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button