


इस संबंध में महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत गढ़बुढ़नी पंचायत की मुखिया रेनू तिग्गा ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए सरकार द्वारा किसी भी तरह का फंड नहीं दिया जाता है। हम सभी पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीणों से चंदा इकट्ठा कर कार्यक्रम कराते हैं। ग्रामीणों के चंदा से होने वाले कार्यक्रम में ग्रामीणों को यह विश्वास होता है कि अधिकारी जब स्वयं पंचायत आ रहे हैं तो उनका कार्य भी जरूर होगा लेकिन इस विशेष शिविर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के द्वारा प्राप्त आवेदनों पर भी कार्य नहीं किया जाता है। जिसका सीधा असर हम सभी जनप्रतिनिधियों के प्रतिष्ठा पर पड़ता है।
इसलिए इस वर्ष होने वाले सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने बहिष्कार करने का फैसला लिया है। आगे उन्होंने बताया कि पंचायत के विकास के लिए 15वें वित्त से मिलने वाला फंड भी पिछले डेढ़ वर्षो से रोक दिया गया है, जिससे पंचायत का विकास कार्य भी ठप पड़ा हुआ है। इसलिए हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों की मांग है कि जल्द से जल्द पंचायत के विकास के लिए दिया जाने 15वें की फंड एवं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए सरकार की ओर से सुविधा उपलब्ध कराया जाए।
