


अपने आवेदन में आरती देवी ने कहा है कि उन्होंने किसी भ्रमवश व बिचौलियों की बातों में आकर आरोप लगाए थे। जबकि उनका रोजगार सेवक महताब आलम से कभी कोई पैसों का लेन-देन नहीं हुआ है और न ही वह उन्हें जानती हैं। उन्होंने साफ कहा कि वर्तमान में वे आवास निर्माण कार्य कर रही हैं और उन्हें किसी से कोई आपत्ति नहीं है।
आरती देवी ने अपने बयान में रोजगार सेवक पर लगाए गए आरोपों को वापस लेते हुए उप विकास आयुक्त से अनुरोध किया है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई न की जाए।