SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

शिल्पकार के रूप में लातेहार जिले को गढ़ने में लगी है डीसी व डीडीसी की जोड़ी

कमरुल आरफी.
लातेहार- ‘रख हौसला वो मंजर भी आयेगा, जब प्यासे के पास चलके समुन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा’. शायर की इन पंक्तियों को हकीकत का स्वरूप देने में लगे हैं जिले के दो आईएएस की जोड़ी. ये है जिले के 26 वें उपायुक्त के रूप में तीन अक्तूबर 2024 को पद सम्हालने वाले 2017 बैच के आईएएस अधिकारी आईआईटीयन उत्कर्ष गुप्ता व 20 जून को उपविकास आयुक्त के रूप में पदभार संभालने वाले 2018 बैच के आईएएस अधिकारी मो सैयद रियाज अहमद की जोड़ी. उपायुक्त के रूप में उत्कर्ष गुप्ता का एक साल का कार्यकाल व उप विकास आयुक्त के रूप में मो सैयद रियाज अहमद का साढ़े तीन महीने के कार्यकाल में दोनों अधिकारियों के द्वारा जिले के उत्थान के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों ने एक अमिट छाप छोड़ी है. जिससे जिले के आम जनमानस में उम्मीद की एक लौ जली है. इन अधिकारियों के बेहतर समन्वय से जिले की पहचान राष्ट्रीय फलक पर तेजी से स्थापित हो रहा है. जिसका ताजा उदाहरण अभी हाल ही में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारत सरकार द्वारा आयोजित संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लातेहार जिला प्रशासन को गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा. यही नहीं इन अधिकारियों के प्रयास का परिणाम है कि जिले के बरवाडीह में केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी मिल चुकी है. लातेहार में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शुरू किया जा चुका है. मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रतियोगी परीक्षा के साथ साथ जेपीएससी और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला प्रशासन के द्वारा प्रतियोगियों के लिए हरसंभव मदद किया जा रहा है. पांच सितंबर को उप विकास आयुक्त मो सैयद रियाज अहमद के द्वारा बालूमाथ स्थित जिला परिषद बस स्टैंड के औचक निरीक्षण के बाद हुए बदलाव की चहुओर प्रशंसा हो रही है. केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ नियमित रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, करुणया कैम्प, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र शिविर का आयोजन के साथ साथ टेली कंसल्टिंग के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुदूर गांवों में पहुंचा कर जिले को स्वस्थ्य रखने की बखूबी कोशिश की जा रही है. नवनिर्मित बारियातू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से इसकी शुरुआत की जा चुकी है. कर्मयोगी अभियान, मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत अभी हाल ही में सिलाई का प्रशिक्षण देकर जिले के 19 अभ्यर्थियों को तमिलनाडु के तिरुपुर भेजा गया. नेतरहाट समेत सरयू घाटी में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने के प्रयास को राज्य सरकार के स्तर से सहयोग मिल रहा है. जनसेतु वॉट्सएप शिकायत सेवा व नियमित रूप से साप्ताहिक जनता दरबार व जनशिकायत निवारण से जिले वासियों के समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. सॉलिड एंड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट के तहत वेल्लोर मॉडल को अपना कर स्वक्षता के क्षेत्र में किए गए कार्यों को राज्य स्तर से प्रशंसा मिलना इन अधिकारियों के प्रयास से ही संभव हो पाया है. बालूमाथ व बारियातू प्रखंड में टमाटर की खेती बड़े पैमाने पर होती है, परन्तु टमाटर किसानों के सामने फसल की कीमत व स्टोरेज नियमित रूप से समस्या रही है. 8 मार्च को बालूमाथ के बनियों में सोलर ड्रायर की शुरुआत कर टमाटर के किसानों की इस बड़ी समस्या का समाधान का प्रयास उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के बखूबी किए जाने को लोगों ने सराहा है.

Advertisement

उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद के सामंजस्य से लातेहार जिला राज्य स्तर पर विकास के मानकों में एक अलग तस्वीर पेश करने में तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह प्रक्रिया यूं ही जारी रही तो आने वाले समय में जिले की पहचान राज्य ही नहीं बल्कि देश के अग्रणी जिले की रूप में हो सकती है.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button