LPS
alisha
लातेहार

खतरे से बाहर है महुआ माजी, सीएम ने अस्‍पताल में की मुलाकात

रांची। राज्‍य सभा सांसद डा महुआ माजी खतरे से बाहर बतायी जा रही हैं. उनका रांची के एचबी रोड के आर्किड अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. सीएम हेमंत सोरेन व उनकी धर्मपत्‍नी विधायक कल्‍पना सोरेन आर्किड अस्‍पताल पहुंच कर उनका हालचाल लिया और उनके शीघ्र स्‍वस्‍थ्‍य होने की कामना की.

विज्ञापन

मुख्यमंत्री ने ऑर्किड अस्पताल के चिकित्सकों से सांसद डा महुआ माजी के चिकित्सा तथा स्वास्थ्य सुधार से संबंधित जानकारी ली. इससे पहले स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डा इरफान अंसारी भी अस्‍पताल पहुंचे थे और हाल चाल लिया था. बाद में उन्‍होने पत्रकारों को जानकारी दी कि डा महुआ माजी खतरे से बाहर है.

विज्ञापन

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button