लातेहार। जवाहर नवोदय विद्यालय, लातेहार की कक्षा नौ की छात्रा स्वास्तिका तिवारी प्रधानमंत्री (पीएम) की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेगी. वह विद्यालय की शिक्षिका पूनम खलखो के साथ दिल्ली रवाना हो गयी है.
Adverisement
13 जनवरी की शाम छह बजे बिरसा मुंंडा हवाई अड्डा से उनकी फ्लाईट थी. इस आशय की जानकारी प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के लिए चयनित होने पर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के आमंत्रण पर स्वास्तिका दिल्ली जा रही है. आने-जाने एवं दिल्ली मे ठहरने की व्यवस्था भारत सरकार करेगी.
Adverisement
स्वास्तिका आगामी 16 जनवरी को वापस लौटेगी. प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह व विद्यालय के अन्य सभी शिक्षकों ने स्वास्तिका के इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी है. प्राचार्य ने कहा कि यह पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार जिला के लिए गौरव की बात बताया है.