लातेहार
सड़क सुरक्षा की बैठक में बस एजेंट व ओवरलोड टेंपो पर कार्रवाई करने का निर्देश

लातेहार। जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक नगर पंचायत कार्यालय, लातेहार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने की. बैठक में नगर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए. डीटीओ कहा कि लातेहार शहरी क्षेत्र में आने वाली सभी बसें निर्धारित बस पड़ाव पर ही रुकेंगी. सड़क के बीच में बस रुकने की स्थिति में संबंधित बस और एजेंट पर कार्रवाई की जाएगी.
ओवरलोडेड टेंपो चालकों के विरुद्ध भी सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए. इस अवसर पर सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. बैठक में नगर पंचायत प्रशासक राजीव रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी गौतम साहू के अलाव विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि, बस स्टैंड संवेदक, टेंपो यूनियन अध्यक्ष सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. बैठक में सामूहिक रूप से सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कार्य योजना बनाने पर बल दिया गया.




